ये हैं भारत के टॉप 5 ऐतिहासिक स्मारक, करोड़ों में है सालाना कमाई

भारत के सभी ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण की ज़िम्मेदारी ASI)के पास होती है. इनके रख रखाव से लेकर टिकटों की बिक्री का काम भी ASI ही देखती है.

देश में 100 से अधिक स्मारक हैं जो ASI के अंतर्गत आते हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली-आगरा में सबसे ज़्यादा वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्युमेंट्स हैं.

आज हम देश के टॉप-5 ऐतिहासिक इमारतों की कमाई की बात करने जा रहे हैं, जो करोड़ों में है.

ASI ने फ़ाइनेंशियल ईयर 2019-2020 में ताज महल की कमाई का ख़ुलासा किया था. इस दौरान ताज महल ने कुल 97.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

साल 2019-20 में आगरा फ़ोर्ट ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यहां पर भारतीयों के लिए टिकट का रेट 50 रुपये और विदेशियों के लिए 650 रुपये है.

क़ुतुब मीनार ने 2019-20 में 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. जबकि साल 2021-2022 में केवल 5.07 करोड़ रुपये की कमाई ही हो पाई.

लाल क़िले ने 16.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस दौरान भारतीय पर्यटकों से 8.75 करोड़ रुपये, विदेशी पर्यटकों से 5.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

साल 2019-20 में दिल्ली के सबसे ख़ूबसूरत क़िलों में से एक ‘हुमायूं का मकबरा’ ने 14.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी.