कम बजट में बनी बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, कमाई में रहीं सबसे आगे

द कश्मीर फाइल का बजट महज 1.5 करोड़ थापर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

कंगनी रनौत की क्वीन का कुल बजट 12 करोड़ रुपये था पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. 

विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर का कुल बजट 18 करोड़ रुपये बताया जाता है पर इसने करीब 117 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

राजकुमार राव की कॉमेडी-हॉरर मूवी स्त्री 30 करोड़ के बजट में बनी थी. ये मूवी 180 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

सोनू के टीटू की स्वीटी का बजट 25 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

विद्या बालन की कहानी का बजट महज 8 करोड़ था पर इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

साल 2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका महज 9 करोड़ के बजट में बनी थी. इसने उस समय 46 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

बधाई दो का बजट 30 करोड़ था पर फिल्म ने 132.65 करोड़ का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. 

40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म राजी ने 158.77 करोड़ कमाए थे. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थी. 

सीक्रेट सुपरस्टार का बजट 15 करोड़ का था पर फिल्म ने देश में 81.38 करोड़ और दुनियाभर में 121.59 करोड़ कमाए थे.