थाईलैंड में एक प्लेट दाल-चावल का रेट इतना, जानिए कितना होगा Tour पर खर्च

हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार विदेश घूमने जरूर जाए और अगर ये सपना सच हो जाये तो फिर कहना ही क्या.

लेकिन इस लेख से आप यह भी जान पाएंगे कि थाईलैंड जाने के लिए खाने से लेकर रहने तक कितना खर्च आएगा.

नितिन चौहान ने अपनी थाईलैंड ट्रिप के एक्सपीरियंस में फ्लाइट की डिटेल्स से लेकर होटल के लिए कैब और खाने तक की जानकारी साझा की.

उन्होंने कहा कि जब लोग विदेश जाते हैं तो कई तरह की इच्छाएं साथ में लेकर जाते हैं. यहां आते ही मेरी भी ख्वाहिशों का पिटारा खुल गया.

वैसे मैंने यहां एक चीज पर गौर किया कि अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो अपने पासपोर्ट को साथ लेकर बाहर ना घूमें, नहीं तो आपका पासपोर्ट चोरी हो सकता है.

पैसों की बात करूं तो यहां पर थाईलैंड की करेंसी ही चलती है तो यहां के करीब दस हजार रुपये साथ रखने चाहिए, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 23 हजार होते हैं.

वैसे तो थाईलैंड में हमें खाने की कई वैरायटी मिलीं, लेकिन वहां पर ज्यादातर सी फूड ही मिला.

जहां दाल -चावल को आप 100 से 150 रुपये अपने देश में आराम से खा सकते है, इसके लिए आपको चुकाने पड़ सकते है पूरे 1500 रुपये.

थाईलैंड जाने के खर्च की बात करूं तो मेरे हिसाब से भारतीय करेंसी में एक व्यक्ति का खर्चा करीब 50 हजार आएगा. इसमें हमारा खाने-पीने से लेकर होटल में ठहरने और फ्लाइट तक का टोटल खर्च शामिल रहा.