ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे लंबे हाईवे, महीनों तक खत्म नहीं होती यहां की लॉन्ग ड्राइव

अमेरिका का पैन-अमेरिकन हाईवे दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग माना जाता है.

यह नॉर्थ अमेरिका से लेकर साउथ अमेरिका तक यानी की तकरीबन 30,000 मील लंबा है

ऑस्‍ट्रेलिया हाईवे-1: यह दुनिया का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे है.

यह तकरीबन 14,500 किलो मीटर लम्बा है. यह पूरे देश के कई राज्‍यों को जोड़ता है.

ट्रांस साइबेरियन राजमार्ग: रूस का ये हाईवे दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे लंबा हाईवे है

यह सेंट पीटर्सबर्ग से शुरू होकर रूस में व्लादिवोस्तोक तक जाता है

ट्रांस कनाडा हाईवे: यह दुनिया के चौथे नंबर का सबसे लंबा हाईवे है.

कनाडा का ट्रांस कनाडा हाईवे जो एक ट्रांस इंटरनेशनल सिस्‍टम के तहत आता है.

गोल्‍डन क्‍वॉडिरेट्रल राजमार्ग: इंडिया का ये स्‍वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग दुनिया के सबसे लंबे हाईवे में से एक है.