हमारे सौर मंडल में तमाम तरह के ग्रह ऐसे हैं, जो कि संरचना और तमाम तरह की अन्य विशेषताओं के चलते बड़े ही विचित्र माने जाते हैं

लेकिन जो सबसे आश्चर्चजनक बात है वो यह है कि एक ग्रह ऐसा है कि जहां धरती की तुलना में यहां 1 दिन, 8 महीनों का होता है

बता दें कि इस ग्रह का नाम वीनस यानी शुक्र ग्रह है

नासा द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक वीनस (Facts about Venus in Hindi), सूर्य से दूसरा ग्रह है 

वहीं यह धरती का पड़ोसी भी है. कई समानताओं के कारण इस ग्रह को धरती का ‘जुड़वां’ ग्रह भी कहा जाता है

इसका कारण यह है कि आकार और घनत्व के मामले में यह ग्रह पृथ्वी के लगभग बराबर है

हालांकि, दोनों के बीच कई सारी असमानताएं भी हैं, सूर्य के सबसे करीब मरक्युरी, यानी बुध ग्रह के होने के बावजूद शुक्र का तापमान सबसे अधिक है

शुक्र का तापमान जहां 475 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. वहीं यहां का वायु दाब धरती से 90 गुना ज्यादा है

धरती की तुलना में शुक्र पर एक दिन 243 दिनों का होता है, वहीं यहां 1 साल मात्र 225 दिनों का ही होता है

शुक्र ग्रह पर ज्वालामुखी, पहाड़, खाई और कई पठार हैं. वहीं यह ग्रह जहरीला भी है