बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति  चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं

दोनों ने 24 सितंबर को राजस्थान में उदयपुर के लीला पैलेस में 7 फेरे लिए

दोनों की शादी का समारोह बड़ा भव्य था. दोपहर एक बजे राघव की सेहराबंदी हुई.

24 सितंबर की दाेपहर 3 बजे 18 बोट्स में बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंची थी

दूल्हे राघव ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन परिणीति ने भी उसी रंग का लहंगा पहना था

बारात में राघव के रिश्तेदार और दोस्त जमकर नाचे, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बारात में थिरकते दिखे

होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई, इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ 7 फेरे लिए.

फेरों के बाद राघव अपनी दुल्हन परिणीति को विटेंज कार में लेकर महाराज सुइट तक पहुंचे, इससे पहले परिणीति ने दोनों भाई और माता-पिता से गले लगकर विदाई ली थी

राघव की बारात में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को राजस्थानी साफा पहनाया गया था. इसके लिए इवेंट कंपनी ने इन साफों को उदयपुर में ही तैयार करवाया गया.

इसी जगह पर शादी का मंडप तैयार किया गया. बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ मंडप की व्यवस्था की गई. इसे सफेद फूलों से सजाया गया.

बारातियों का स्वागत पंजाबी और राजस्थानी अंदाज में किया गया था. होटल लीला पैलेस के मुख्य गार्डन में दोनों की शादी हुई.

राघव चड्‌ढा की बारात दोपहर 3 बजे बाद होटल लेक पैलेस से निकली थी.

संगीत सेरेमनी में दूल्हा राघव और दुल्हन परिणीति चोपड़ा ब्लैक और सिल्वर के कॉम्बिनेशन में नजर आए.

सानिया मिर्जा भी उदयपुर पहुंची थीं. शादी में शामिल होने से पहले उन्होंने अपनी फोटो शेयर की.