भारत के इन राज्यों में सबसे सस्ती है शराब, शहर के हिसाब से 5 गुने तक आ जाता है फर्क

आइए जानते हैं कि देश कि किस राज्य में अभी शराब सबसे सस्ती है और कहां लोग सबसे महंगी शराब खरीद रहे हैं

आप दिल्ली में 130-150 रुपये में खरीद रहे हैं, तो वही सेम चीज आप गोवा में 90-100 रुपये में खरीद सकते हैं

जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आपको 200 रुपये तक चुकाना पड़ सकता है.

शराब की कीमतों में यह अंतर कई मामलों में 4-5 गुने तक हो जाता है.

इसका सबसे बड़ा कारण है टैक्स. सभी राज्य सरकारें शराब पर अलग से टैक्स लगाती हैं

इसके अलावा राज्य सरकारों की आबकारी नीतियों का भी योगदान होता है.

एमआरपी इंडेक्स गोवा में सबसे कम है. मतलब देश में सबसे सस्ती शराब गोवा में मिल रही है.

दूसरी ओर एमआरपी इंडेक्स सबसे ज्यादा कर्नाटक में है

मतलब वहां कीमतें सबसे ज्यादा हैं