फोन चोरी या गुम होने पर ऐसे ब्लॉक करें Paytm, जिंदगी भर की कमाई रहेगी सेफ

मोबाइल गुम या चोरी होने के बाद अक्सर लोगों को डर सताता है कि कहीं, उनके Paytm, Phonepe, GPay से कोई रुपये ट्रांसफर ना कर ले

आज हम इसको लेकर एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं

दरअसल, फोन गुम या चोरी होने के बाद Paytm को ब्लॉक करने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बहुत ही सिंपल प्रोसेस है

Paytm को ब्लॉक या सभी ऐप से लॉगआउट करने के लिए, पहले Paytm को किसी दूसरे ऐप में इंस्टॉल करें और लॉगइन करें

Paytm ओपेन करने के बाद टॉप लेफ्ट साइड पर मौजूद सर्कल पर क्लिक करें, जिसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे

नए ऑप्शन के अंदर यूजर्स को Help And Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें

इसके बाद यूजर्स को प्रोफाइल सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. फिर Chat With Us पर क्लिक करना होगा

इसके बाद एक AI जनरेटेड Chat खुलेगी, जिसमें यूजर्स के सामने कुछ ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा

अकाउंट ब्लॉक के लिए पहले वाले ऑप्शन को चुनें, जबकि सभी पेटीएम अकाउंट से लॉगआउट के लिए दूसरे ऑप्शन को चुनें