अगर आपके बालों की जड़ों में होता है दर्द, तो करें ये 5 चीजें, मिलेगा आराम

अक्सर लोग सर दर्द से परेशान रहते हैं. ये कभी-कभी दर्द इतना परेशान करने वाला होता है कि इस इग्नोर नहीं किया जा सकता है.

आइए जानते हैं इसके कारणों के बारे में और फिर जानेंगे कुछ घरेलू उपाय के बारे में. 

बालों की जड़ों में दर्द के पीछे सबसे पहले तो डर्मेटाइटिस स्कैल्प  और सोरायसिस की वजह से हो सकता है. कई बार ज्यादा ड्राइनेस या हाइड्रेशन की कमी से भी हो सकता है. 

बालों को ढीला बांधा करें बालों को टाइट करके बांधने से आपके बालों की जड़ों में खिंचाव होता है और फोलिसिकल्स में सूजन होता है.

हेयर प्रोडक्ट्स से ब्रेक लें.  हेयर प्रोडक्ट्स कई बार आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है.

स्कैल्प की सफाई रखें. स्कैल्प की सफाई रख कर आप अपने बालों के दर्द से बच सकते हैं

एलोवेरा लगाएं. कई बार ड्राईनेस और लंबे समय तक बालों में नमी की कमी रहने से जड़ों में सूजन आ जाती है और बालों में दर्द होने लगता है.

इन तमाम चीजों के अलावा आपको इसे बचने के लिए एक काम जरूर करना चाहिए. 

बालों में रोजाना तेल जरूर लगाएं। बालों की रोज मालिश करें और स्कैल्प की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.