क्‍या आप ChatGPT के बारे में जानते हैं? यह दुनियाभर के सबसे ज्यादा पॉपुलर AI चैटबॉट्स में से एक है. 

ChatGPT को आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर यूज कर सकते हैं. कंपनी इस पर नए-नए फीचर्स जोड़ रही है. एक फीचर की वजह से ChatGPT को वॉयस कन्वर्सेशन की सुविधा मिलती है. 

आप इस प्लेटफॉर्म पर अब ना सिर्फ टेक्स्ट के जरिए कन्वर्सेशन कर सकते हैं, बल्कि आपको वॉयस कन्वर्सेशन का भी फीचर मिलेगा.

अब आप इससे सवाल पूछेंगे और ये आपको जवाब देगा. ये एक्सपीरियंस दो लोगों के बीच बातचीत जैसा होगा. इसे यूज करना काफी आसान है.

ChatGPT का नया फीचर यूजर्स को बॉट से आमने-सामने की बातचीत वाला एक्सपीरियंस देगा. इसकी शुरुआत आप बॉट से कोई सवाल पूछते हुए कर सकते हैं. इसके बाद आपको इसका जवाब मिलेगा. 

आप अगला सवाल करेंगे और फिर उसका जवाब मिलेगा. इस कन्वर्सेशन को आप मैन्युअली बंद कर सकते हैं या फिर सवाल ना पूछकर भी इस पर रोक लगा सकते हैं.

यहां तक की आप ChatGPT के बोलते हुए भी कुछ कह सकते हैं और इसके बाद आपका कन्वर्सेशन जारी रहेगा. 

इस फीचर के कई फायदे हैं. इसकी मदद से आप सोते हुए एक स्टोरी सुन सकते हैं या फिर डिनर करते हुए किसी टॉपिक पर बातचीत कर सकते हैं.

ChatGPT का एक्सपीरियंस गूगल असिस्टेंट, Siri या Alexa जैसा ही होगा. हालांकि, इसका वॉयस फीचर सिर्फ Android और iOS ऐप्स पर उपलब्ध होगा. 

आप ChatGPT के वेब वर्जन पर इस फीचर को यूज नहीं कर पाएंगे.

ये फीचर आपको सेटिंग में New Features के सेक्शन में मिलेगा, जिसे आपको चुनना होगा. 

इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Headphone का बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसे यूज कर सकेंगे.