Asian Games: सिफ्ट कौर ने शूटिंग में दिलाया भारत को पांचवां गोल्ड

भारत के खाते में एक और गोल्ड जुड़ गया है. सिफ्ट कौर ने 50 मीटर रायफल इवेंट के ज़रिए देश को पांचवां गोल्ड दिलवाया है.

वहीं इवेंट में चीन ने दूसरे नंबर पर रहेकर सिल्वर अपने नाम किया. जबकि भारत की आशी 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहेकर ब्रॉन्ज अपने नाम करने में कामयाब रहीं

50 मीटर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफ्ट कौर ने 469.6 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया.

इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने चाइना की झांग किओंग्यू को पछाड़ा. इस तरह से सिफ्ट ने बड़े मार्जिंग से गोल्ड अपने नाम किया.

धीरे-धीरे भारत के लिए गोल्ड मेडल्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. सिफ्ट कौर ने भारत के लिए ओवरऑल 5वां और चौथे दिन दूसरा गोल्ड जीता.

इससे पहले 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की महिला टीम ने गोल्ड जीता था, जो देश का ओवरऑल चौथा और आज का पहला गोल्ड था.

एशियाई खेलों में भारत का पहला गोल्ड निशानेबाज़ी में ही आया था. भारत ने दूसरे दिन पहला गोल्ड जीता था.

इसके बाद देश को दूसरा गोल्ड महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने दिलवाया था. फिर तीसरा गोल्ड घुड़सवार टीम के ज़रिए आया था.