माना जाता है कि पितृपक्ष में दान का पुण्य कई गुना मिलता है

दान से पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं

लेकिन, पितृपक्ष में दान करते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

माना जाता है इन 5 चीजों का दान आपको संकट में डाल सकता है

इन चीजों के दान से पितृदोष का सामना भी करना पड़ सकता है

पितृपक्ष में तेल खासतौर से सरसों के तेल का दान नहीं करना चाहिए

वहीं पितृपक्ष में पुराने कपड़ों का दान करने से भी बचना चाहिए

पितृपक्ष में अशुद्ध, जूठा और तामसिक भोजन का दान भी नहीं करना चाहिए

पितृपक्ष में लोहे के बर्तन का दान करने से भी पितर नाराज होते हैं

इसके अलावा पितृपक्ष में काले रंग के कपड़ों का दान भी नहीं करें