6000 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर है ये कस्बा, मनाली से नहीं कम

खूबसूरत वादियों में बसा हिमाचल प्रदेश हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. यहां के खूबसूरत पहाड़ मानों स्वर्ग में रहने का एहसास दिलाते हों.

हालांकि, ज्यादातर लोग मनाली, डल्हौजी और धर्मशाला जैसी जगहो पर जाते हैं लेकिन यहां एक और शानदार जगह है, जहां एक बार घूमने के बाद आपको यहां बार-बार जाने का मन करेगा.

इस जगह का नाम है नग्गर. आपको जानकर हैरान होगी कि नग्गर 6700 फीट की ऊंचाई पर बसा हिमाचल का बेहद पुराना कस्बा है.

पर्यटकों में नग्गर के मशहूर होने से पहले यहां कुल्लू राज्य की सिंहासन हुआ करता था.आपको बता दें कि नग्गर कैसे पहुंचे और यहां जाने में कितना खर्च आता है.

नग्गर कुल्लू और मनाली के बीच बसा कस्बा है. यहां जाने के लिए पटलीकुहल उतरें. ये कुल्लू से करीब एक घंटे की दूरी पर बसा है. इस जगह को पूरा घूमने के लिए आपको कम से कम तीन दिन का समय लगेगा.

नग्गर का महल करीब 500 साल पुराना है. ये भव्य किला पुराने दिनों की याद दिलाता है. हालांकि, अब ये राज्स सरकार की ओर से संचालित किया जाता है.

दीप्ती नवल स्टूडियो पत्थर से बना कॉटेज है, जहां पेंटिंग्स, फोटोग्राफ, फिल्म पोस्टर और फिल्म रील समेत कई चीजें रखी हुई हैं.

नग्गर जाने के लिए सितंबरसे नवंबरके बीच सबसे सही समय होता है. इस समय यहां बारिश रुक जाती है और ज्यादा सर्दी भी नहीं पड़ती.

दिल्ली से नग्गर लगभग 516 कि.मी. दूर है. अगर आप गाड़ी से जा रहे हैं, जो आपको 10 से 12 घंटे लग सकते हैं. आप दिल्ली से हिमाचल परिवहन की बस ले सकते हैं.