Disney+Hotstar पर की ये गलती तो सीधा टर्मिनेट होगा अकाउंट, Netflix के बाद इस OTT ने भी कड़े किए नियम

हॉटस्टार अपने यूजर्स को घर के बाहर अपना पासवर्ड शेयर करने से मना कर रहा है

फिलहाल ये बदलाव भी कनेडियन कस्टमर्स के लिए किया जा रहा है

हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक ईमेल भेजकर अपने कस्टमर्स को इस बदलाव की जानकारी दी

ईमेल में, कंपनी ने कहा कि वह अपनी नीति को अपडेट कर रही है और कस्टमर्स के लिए नई शर्तें लागू रही है

जिसमें 1 नवंबर से सब्सक्राइबर्स के लिए अकाउंट शेयरिंग को बैन करेगा

कंपनी ने मेल में यह भी बताया है कि वह अकाउंट को पासवर्ज को शेयर करने के खिलाफ सख्त नियम लागू करेगी

डिज्नी ने अपने हेल्प सेंटर को भी अपडेट किया है जो यह बताता है कि आप अपनी सदस्यता को अपने घर के बाहर साझा नहीं कर सकते है

कंपनी ने बताया कि नए बदलाव 1 नवंबर से पूरे कनाडा में लागू होंगे

भले ही अभी डिज्नी+ कनाडा में पासवर्ड शेयरिंग को प्रतिबंधित कर दिया है और कंपनी जल्द ही भारत और अन्य देशों में भी नई पॉलिसी लागू कर दी है