ऑडी में बैठकर सब्जी बेचने जाता है ये किसान, 52 लाख की है कार
बाजार में कभी न कभी आप सब्जियां लेने तो गए ही होंगे. लेकिन कैसा हो जब आप ये देखें की सब्जी बेचने के लिए कोई महंगी गाड़ी से बैठकर आए.
आपने देखा होगा कि किसान अपने खेतों से सब्जियों को ट्रैक्टर में लेकर आते हैं या फिर किसी छोटी गाड़ी में रखकर बाजार में लाते हैं. इसके बाद यहां सब्जियों को बेचा जाता है.
आदमी कमाने के साथ-साथ दिखाने में भी पीछे नहीं हटता. केरल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
यहां एक सब्जी वाले की मेहनत का नतीजा है कि जो आज वह अपनी ऑडी ए4 कार में बैठकर सब्जियां बेचने आता है.
केरल में ऑडी से सब्जी बेचने के लिए बाजार आने वाले शख्स का नाम सुजी है.
वह उन खेती-किसानी करने वालों में से एक है जो आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती में सफलता हासिल कर रहे हैं. आज सुजीत की कामयाबी लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है.
सुजीत अपने इलाके में काफी चर्चित हैं और सोशल मीडिया पर उनके प्रोफाइल भी है जहां वे अपनी खेती से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ऑडी में बैठकर सुजीत आते हैं. कार से उतरने के बाद पहले वे अपने कपड़े को बदलते हैं और फिर अपने जूते को खोलकर कार में रखते हैं.
बता दें कि सुजीत जिस ऑडी ए4 से आते हैं उसकी कीमत 44 लाख रुपये लेकर 52 लाख रुपये तक है.