200 साल पुराने इस पेड़ में ऐसा क्या था जिसके कटने पर ब्रिटेन में मचा बवाल?

ब्रिटेन का 200 साल पुराना पेड़ गिर गया है. इस पेड़ का नाम है सायकामोर गैप. इसे काट दिया गया है.

इस घटना से ब्रिटेन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में 16 साल के एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

इस पेड़ की वास्तविक उम्र किसी को नहीं मालूम है. हालांकि यहां की मीडिया रिपोर्ट में इसे 200 से 300 साल पुराना बताया गया है.

ऐसे में सवाल है कि आखिर इस पेड़ में ऐसा क्या है कि इसके कटने पर ब्रिटेन में हंगामा मच गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस पेड़ को 1991 में आई केविन कॉस्टनर की फिल्म रॉबिन हुड में दिखाया गया था, इसलिए इसे रॉबिन हुड ट्री के नाम से भी जाना जाता है.

सैकड़ों साल पुराना होने के कारण यह पेड़ भी ब्रिटेन का एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया था. यहां से गुजरते लोग इसकी तस्वीर लेना और इसकी खूबसूरती की तारीफ करना नहीं भूलते थे.

इसके चारों तरफ सफेद पेंट के निशान देखे गए और यह साफतौर पर कटा हुआ लग रहा था, जैसे कि किसी जंजीर से काटा गया हो.

इस पर नेशनल ट्रस्ट का कहना है कि हम उसके पेड़ से बीजों और उसकी डालियां को इकट्ठा करके उसे दोबारा विकसित करने की कोशिश करेंगे.

हालांकि यह पेड़ गिरने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना दुख बयां कर रहे हैं. वो पेड़ से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.