Gandhi Jayanti 2023: बापू के जीवन की ये अनसुनी बातें जानते हैं आप ?
2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में जन्में महात्मा गांधी ने दुनिया को अहिंसा की राह दिखलाई
सत्य, अहिंसा और शांति की राह पर चलकर उन्होंने दुनिया को बतलाया की हिंसा के बिना भी लड़ाईयां जीती जा सकती हैं
हालांकि, 1937, 1938, 1939 और 1947 के अलावा उनके हत्या के साल 1948 में भी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
लेकिन उन्हें कभी शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया
महात्मा गांधी का 13 साल की उम्र में कस्तूरबा माकनजी से बाल विवाह तो 7 साल की उम्र में सगाई हुई थी
गांधी जी के चार बेटे थे. वहीं 1888 में कानून की पढ़ाई करने के लिए वे इंग्लैंड चले गए थे
पढ़ाई पूरी करने के बाद सन 1893 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय फर्म में काम करने लगे
दक्षिण अफ्रीका तब ब्रिटेन और डच के अधीन था और जहा दूसरे भारतीयों के साथ ही वे भी भेदभाव का शिकार हुए
जहां उन्होंने अपने पहले आंदोलन की शुरुआत की और उसके बाद जीवन में उन्होंने कई सारे आंदोलनों का नेतृत्व किया
30 जनवरी, 1948 को दिल्ली में एक प्रार्थना सभा में जाते समय गाधी जी की गोली मारकर गांधी हत्या कर दी गई
गांधी सरनेम की वजह से लोग महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी को रिश्तेदार मान लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है