दुनिया के इस देश में क्यों मरते हैं कम लोग? जानें भारत की स्थिति
अगर आपसे एक सवाल पूछा जाए कि किस देश में लोग सबसे कम मरते हैं तो आप इसका जवाब क्या देंगे? हो सकता है आपके दिमाग में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश का ख्याल आए.
अगर ऐसा सच में आपके दिमाग में ख्याल आ रहा है तो आप गलत हैं. इस स्टोरी में हम आपको सही उत्तर देंगे साथ ही भारत में मरने वाले लोगों के रेशियो के बारे में भी बताएंगे.
दुनिया में सबसे अधिक मरने वाले देश की बात करें तो टॉप पर भारत नहीं आता है, लेकिन एक देश ऐसा है, जहां लोग जल्दी मरते ही नहीं है. आइए आज उसके बारे में आपको बताते हैं.
दुनिया में सबसे कम लोग कतर में मरते हैं. इसके पीछे वहां मौजूद सुविधाएं और तौर तरीके है.
कतर में प्रति 1,000 लोगों पर 1.2 मौतों के साथ मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है.
संयुक्त अरब अमीरात में 1.5 मृत्यु दर वाले देश हैं.