JioBook की टक्कर में Google-HP ला रहे सस्ता लैपटॉप, कितनी होगी कीमत?

HP और Google ने ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली Chromebook Laptops तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है.

स्टूडेंट्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और सरकारी जरूरतों को पूरा करने के लिए एचपी और गूगल ने पार्टनरशिप की है

दोनों ही कंपनियों का हाथ मिलाने का मकसद यह है कि ये टेक कंपनियां मार्केट में सबसे सस्ते लैपटॉप को उतारना चाहती हैं

रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि Chromebook लैपटॉप मॉडल्स को 20 हजार रुपये में उतारा जा सकता है.

इन अपकमिंग मॉडल्स का प्रोडक्शन चेन्नई के पास फ्लेक्स फेसिलिटी में किया जाएगा

एचपी अगस्त 2020 से डेस्कटॉप और लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग यहीं से करता है

इन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग 2 अक्टूबर से शुरू हो सकती है और एजुकेशनल सेक्टर की डिमांड को पूरा करने के मकसद से प्रोडक्शन किया जाएगा.

ऐसा पहली बार है जब क्रोमबुक को भारत में तैयार किया जाएगा.

गूगल और एचपी कंपनी के इन अपकमिंग मॉडल्स में आखिर कौन-कौन से फीचर्स आप लोगों को देखने को मिलेंगे