कब से चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, क्या होगा रूट, कितने कोच होंगे? आ गई लेटेस्ट जानकारी

रेल मंत्रालय, नए साल में देश को बड़ा तोहफा देने जा रहा है.

फरवरी 2024 से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper) का संचालन शुरू हो जाएगा.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन फाइनल हो गया है.

दिसंबर तक ये ट्रेन तैयार हो जाएंगी और इसी महीने ट्रायल की भी तैयारी है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन और प्रोटोटाइप तैयार हो गया है.

इस साल के आखिर तक स्लीपर कोच बनकर तैयार हो जाएंगे.

दिसंबर में ही इन ट्रेनों का ट्रायल होगा और फरवरी 2024 से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ( Vande Bharat Sleeper News) में 20 से 22 कोच होंगे.

इस ट्रेन का रूट क्या होगा और ट्रेन किस रंग की होगी, यह अभी फाइनल नहीं हो पाया है.