कब हुई नोबेल पुरस्कार की शुरुआत? जानें कैसे होता है विजेता का चयन
नोबेल पुरस्कार घोषित होने वाले हैं. आमतौर पर हर साल अक्तूबर महीने में इनकी घोषणा की जाती है.
इस साल दो से नौ अक्तूबर तक इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. ये पुरस्कार 10 दिसंबर को दिए जाते हैं.
पुरस्कार के पहले उस व्यक्ति के बारे में जान लेते हैं जिसकी प्रेरणा से इसे शुरू किया गया. 21 अक्तूबर 1833 को स्वीडन के स्टॉकहोम में एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसे नाम मिला अल्फ्रेड नोबेल.
अल्फ्रेड बाद में महान रसायन विज्ञानी के रूप में दुनिया के सामने आए. उन्होंने डायनामाइट की खोज भी की थी. वे जितनी रुचि विज्ञान में रखते, उतनी ही साहित्य में थी.
नोबल ने निधन के एक साल पहले उन्होंने वसीयत लिखी थी, जिसमें अपनी संपत्ति का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसे लोगों को समर्पित किया, जिन्होंने भौतिक साहित्य और शांति में अपना सर्वोच्च योगदान दिया हो.
वसीयत के मुताबिक जून 1900 में नोबेल फाउंडेशन की स्थापना की गई और पहली बार 1901 में नोबेल पुरस्कार दिए गए.
इस पुरस्कार के लिए फंड बैंक देता है लेकिन बाकी चीजें नोबेल फाउंडेशन की ओर से बनाई गई कमेटी देखती है. इस तरह दुनिया में छह क्षेत्रों में नोबेल दिए जा रहे हैं.
उनकी संपत्ति से मिलने वाली ब्याज की राशि से पुरस्कृत हस्तियों को नगद सम्मान के साथ ही प्रशस्ति-पत्र, स्वर्ण पदक आदि दिया जाता है.
स्वीडन के राजा हर साल यह पुरस्कार स्टॉकहोम में आयोजित भव्य समारोह में देते हैं. दूसरे विश्व युद्ध के समय साल दो वर्ष तक यह पुरस्कार नहीं दिए गए थे.