ऐसा देश जहां हर 6 महीने में चुनाव होते ही बनती है नई सरकार 

भारत में जहां लोकसभा से लेकर पंचायत तक 5 सालों में एक बार चुनाव होते हैं

वहीं दुनिया में एक ऐसा देश है जहां हर 6 महीने पर चुनाव होता है

इस देश का नाम है सैन मरीनो जोकि दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश है. यहां की आबादी लगभग 34 हजार है

इसके अलावा चुनाव होते ही जो सबसे खास बात है वह यह है कि वहां राष्ट्राध्यक्ष बदल जाता है

यहां के संसद को अरेंगो कहा जाता है और इस देश में संविधान 1600 में लागू हुआ था

सैन मरीनो में सबसे पहली बार चुनाव साल 1243 में हुआ था 

6 महीने में चुनाव होता है तो देश के विपक्षी नेता को देश के शीर्ष नेता के तौर पर चुना जाता है

नए राष्ट्राध्यक्ष को लोग कैप्टन-रिजेंट कहते हैं

कैप्टन रिजेंट को चुनने के लिए ग्रेट और जनरल काउंसिल के 60 सदस्य वोट डालते हैं.