हैदराबाद में सोल्जराथन विजय रन कार्यक्रम में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और एमडी उपेन्द्र राय
करवा चौथ के दिन हर महिला सबसे खूबसूरत और सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती है. अगर आप भी इस करवा चौथ स्टाइल दिखाना चाहती हैं तो इन आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल कर लें.
इस तरह का लाल रंग का प्लाजो कुर्ता आप चाहें तो ऑनलाइन खरीद लें. वैसे ऐसा कुर्ता आप आसानी से कपड़ा लेकर सिलवा सकती हैं.
इस तरह का शरारा सूट करवा चौथ के लिए एक बेहतर विकल्प है. वेल्वेट फैब्रिक में ऐसा शरारा देखने में काफी क्लासी लगता है.
करवा चौथ के लिए सबसे बेहतर साड़ी मानी जाती है. आप इस तरह की साड़ी लेकर उसका ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं.
अगर आप कुछ ऐसा पहनने का सोच रही हैं जो काफी कंफर्टेबल हो तो पटियाला सूट आपके लिए एक बेहतर च्वाइस है. ये देखने में भी कमाल का लगता है.
अगर आप एथनिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह का इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी करें. ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है.
आप चाहें तो अपनी शादी का लहंगा करवा चौथ पर पहनें. वैसे आप चाहें तो अपने बजट में एक लाल रंग का लहंगा अपने लिए बनवा सकती हैं.
आजकल लहंगे से ज्यादा क्रॉप-टॉप विद स्कर्ट का फैशन काफी चल रहा है. आप भी इस तरीके के लुक को ट्राई कर सकती हैं.
अगर आप भी एथनिक आउटफिट वियर करना पसंद करती हैं तो इसके लिए आप अनारकली सूट वियर कर सकती हैं.