पाकिस्तान में कैसी होती है स्कूल ड्रेस, क्या हिजाब या बुर्का पहनना जरूरी?

हम भारतीय पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है.

क्या हिजाब, बुर्का, कुर्ता पयजामा पहनना अनिवार्य है? 

बता दें कि पाकिस्तान के अधिकतर सरकारी स्कूलों में छात्रों को कुर्ते पयजामे और लड़कियों को बुर्के व हिजाब में आने के लिए कहा जाता है. 

जबकि प्राइवेट स्कूलों में ऐसा नहीं है, यहां ड्रेस कोड पैंट, शर्ट, टी शर्ट आदि यूनिफॉर्म है. 

मीडिया रिपॉर्टस् की माने तो पाकिस्तान के स्कूलों में कुरान पढ़ाना अनिवार्य है. 

साथ ही यहां कुछ स्कूलों में लड़कों के लिए टोपी और लड़कियों के लिए दुपट्टा या हिजाब पहनना अनिवार्य है. 

इतना ही नहीं छात्रों के साथ टीचर्स के लिए भी कुछ नियम बनाए गए है. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के स्कूलों में ड्रेस कोड क्या है.  

यहां महिला टीचर्स को टाइट कपड़े और जीन्स पहनने की मनाही है.