तरक्की के लिए घर की सीढ़ियां होनी चाहिए ऐसी 

वास्तु शास्त्र में घर बनवाते समय कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं

भवन निर्माण के दौरान वास्तु के नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सीढ़ियों का घर की उन्नति में बड़ा योगदान है

घर की सीढ़ियों का सही दिशा में होना और इनकी बनावट का विशेष ध्यान रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के लिए पश्चिम और मध्य दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती है

दक्षिण मुख वाले घर में बाहरी सीढ़ियों के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है

वहीं उत्तरमुखी घर के लिए यह उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए

वहीं सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए

सीढ़ियों के दोनों तरफ के द्वार पूर्व और उत्तर की तरफ खुलना शुभ माना जाता है

सीढ़ियां घुमावदार और उनके नीचे किचन, बाथरूम, शू स्टैंड आदि नहीं होना चाहिए

इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं, जिससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है