ये भारतीय एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे Gaganyaan में, सामने आई पहली तस्वीर
इसमें एक जिम में इन टेस्ट पायलट्स को एक्सरसाइज करते दिखाया जा रहा है.
इसमें ऊपर इंडियन एयरफोर्स और इसरो का लोगो लगा है. साभार भी इसरो को दिया गया है.
इसमें दिखाया जा रहा है कि चिनूक हेलिकॉप्टर से RLV-TD को आसमान से गिराया जाता है.
उसकी सही सलामत लैंडिंग होती है. इसके बाद इन पायलट्स का शॉट आता है. जिसमें ये लोग जिम में व्यायाम करते दिख रहे हैं.
असल में Chandrayaan-3 और Aditya-L1 की सफलता के बाद इसरो के सामने गगनयान सबसे बड़ा मिशन है.
इनमें से कोई एक पायलट अगले साल अंतरराष्ट्रीय स्टेशन की यात्रा पर भी जा सकता है.
26 अक्टूबर को इसकी संभावित टेस्ट उड़ान हो सकती है. हालांकि अभी तक इसरो ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है
गगनयान को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इस मिशन में सबसे ज्यादा जरूरी है LVM-3 रॉकेट को गगनयान क्रू-मॉड्यूल ढोने लायक बनाना.