iPhone 15 में अब नहीं होगी ओवरहीटिंग से परेशानी, Apple ने पेश किया नया आईओएस अपडेट

Apple ने अपने लेटेस्ट  iOS 17.0.3 अपडेट को रिलीज कर दिया है

इसे एक खास समस्या के लिए पेश किया है, जिसकी वजह से iPhone 15 Pro और 15 Pro Max यूजर्स काफी समय से परेशान थे

iPhone 15 Pro डिवाइस के यूजर्स को ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा था

कंपनी का कहना है कि ये परेशानी एक बग के कारण हो रही है

Apple ने अपने लेटेस्ट iPhones को ओवरहीटिंग समस्याओं से बचाने के लिए नए अपडेट को रीलिज किया है

Apple ने पहले ही इस बात कि जानकारी दे दी थी कि ये समस्या एक बग के कारण हो रही थी

ये iOS 17.0.3 अपडेट एक जरूरी बग फिक्स, सुरक्षा अपडेट देता है और ओवरहीटिंग की समस्या का समाधान करता है

इसके साथ ही iPadOS 17 अपडेट को भी उपलब्ध कराया गया है

वैसे तो आपके iPhone को चार्ज होने पर डाउनटाइम के दौरान ऑटोमेटिकली iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के लिए कॉन्फिगर किया जा सकता है