इस ब्लड ग्रुप वालों को क्यों काटते हैं ज्यादा मच्छर? जानें

क्यों मुझे ही ज्यादा काटते हैं मच्छर? ये सवाल ज्यादातर लोगों के मन में बना रहता है. 

आखिर मच्छर किन वजहों से कुछ लोगों को ज्यादा अटैक करता है? एक्सपर्ट से जानें. 

मशहूर टिकटॉकर और डर्मेटोलॉतिस्ट लिंडेस जुब्रित्सकी ने बताया है कि जिनके ब्लड में शुगर ज्यादा होती है उन्हें मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं. 

ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ होता है उनसे मच्छर ज्यागा अट्रेक्ट होते हैं. 

बॉडी में हाई टेंपरेचर और पसीना मच्छरों को अट्रेक्ट करता है. इस कारण शरीर से गंध निकलती है और इससे मच्छरों के काटने की दिक्कत होने लगती है. 

अगर आप 350 एमएल या इससे ज्यादा बीयर पीते हैं तो इस वजह से भी मच्छर आपसे अट्रेक्ट हो सकते हैं.

मच्छरों को कार्बन डाई ऑक्साइड भी आकर्षित करती है. इसलिए जो लंबी-लंबी सांसे लेते हैं उन्हें मच्छर ज्यादा काट सकते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि मच्छरों से बचने में कपड़ों का कलर भी काम आ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक लाइट कलर के कपड़ें पहनना बेस्ट रहता है.