95% लोग नहीं जानते होंगे वॉट्सऐप के ये सीक्रेट फीचर, चैटिंग का मजा होगा डबल
वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को पेश करता आ रहा है
प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ढेरों नए अपडेट पेश किये हैं
कुछ छिपी हुई वॉट्सऐप ट्रिक्स और शॉर्टकट हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए
आप वॉट्सऐप पर अपने लंबे मैसेज में किसी टेक्स्ट या वाक्य के स्पेशल हिस्सों के लिए बोल्ड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं
इसका इस्तेमाल मैसेज में किसी शब्द या बात को हाईलाइट करने में काम आता है
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस उस शब्द या वाक्यांश के आरंभ और अंत में एक (*) चिह्न लगाना होगा
जिसे आप बोल्ड करना चाहते हैं, जैसे *बोल्ड टेक्स्ट*. जब आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो ये वर्ड बोल्ड दिखाई देंगे
अपने टेक्स्ट को अलग दिखाने या बाकी जानकारी से अलग बनाने का दूसरा तरीका इटैलिक फीचर है
इसका उपयोग उसी तरह से किया जा सकता है जैसे आपने अपने टेक्स्ट को बोल्ड किया था