Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा को लगाएं घर की इस दिशा में, होगा ये लाभ

वास्तु शास्त्र में घर में कई वस्तुओं को लगाना शुभ माना जाता है, लाफिंग बुद्धा भी इ्न्हीं में से एक हैं

मेहनत करने के बाद भी सफलता न मिलना और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए इन्हें घर में रखना चाहिए

वहीं परिवार की खुशहाली के लिए भी लोग इन्हें घर में रखते हैं

घर में हंसते हुए बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर लगाने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है

वास्तु के अनुसार कभी भी लाफिंग बुद्धा अपने पैसों से नहीं खरीदना चाहिए

ऐसे में शुभ फल नहीं मिलता है और उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है

वहीं वास्तु के अनुसार गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा मिलना बहुत शुभ माना जाता है

मुख्य द्वार के सामने लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए

ऐसे में  मूर्ति की नाक गृह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर या कम से कम आठ अंगुल का रहनी चाहिए

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का चेहरा मुख्य द्वार के सामने ही होना चाहिए

वहीं इस मूर्ति को रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए और इसकी पूजा भी नहीं की जानी चाहिए