History of Haifa: इस्राइल के जिस शहर हाइफा से बचकर मुंबई आईं नुसरत, उसे हिटलर के चंगुल से बचाया था भारतीयों ने
इजरायल-फिलिस्तीन जंग के मैदान से भारत की एक एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बचकर मुंबई पहुंची हैं, एयरपोर्ट पर वो परेशान नजर आईं
नुसरत इस्राइल के शहर हाइफा में हाइफा फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं, ये वही शहर है जिसका हिंदुस्तान से पुराना रिश्ता रहा है
हिटलर की सेना ने इजरायल के शहर हाइफा पर कब्जा करने की ठान ली थी. लेकिन, हिंदुस्तान के जोधपुर, मैसूर और हैदराबाद से पहुंचे घुड़सवारों ने हाइफा पर कब्जा होने से बचाया था
भारत के वीरों ने ढाल, बरछों और बल्लम के सहारे पहाड़ी की चढ़ाई चढ़ते हुए न सिर्फ आक्रांताओं को मार भगाया, बल्कि हाइफा पर हिटलर का कब्जा होने से भी बचा लिया
आधुनिक इतिहास के सबसे गौरवशाली युद्धों में गिने जाने वाले बैटल ऑफ हाइफा के बारे में बताते हैं कि उस दिन हिंदुस्तानी फौजियों ने दुनिया को अपना मनोबल, रणनीति और कौशल दिखा दिया था
हुआ यूं था कि इजरायल में हाइफा की पहाड़ियों पर स्थित किले पर कब्जा करने जर्मनी, ऑस्ट्रिया और उनकी सहयोगी सेना पहुंच चुकी थीं, जिनके पास बहुत हथियार थे
उधर, इजराइल की मदद के लिए पहुंची भारतीय टुकड़ी में जोधपुर लांसर्स, मैसूर लांसर्स और हैदराबाद लांसर्स के घुड़सवार फौजियों के पास सिर्फ बरछे और भाले ही थे
भारत के घुड़सवार फौजियों ने अपने भालों और बरछों से चतुराई से तमाम दुश्मनों को मार गिराया और बाकियों को वहां से खदेड़ दिया