अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे घर—बाड़े टूटकर गिर गए.
भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 2,053 के पार हो गया, वहीं घायलों की संख्या 9,000 के पार चली गई है.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हेरात शहर से करीब 40 किमी की दूरी पर था, जिससे 465 घर तबाह हो गए.
तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने NGO से लोगों के लिए जल्द से जल्द टेंट, खाना और दवाइयों की मांग की है.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, अफगानिस्तान में आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 4.6 से 6.3 के बीच रही.
मानवीय मामलों के लिए बने UN ऑफिस के एक अपडेट में कहा गया कि अफगानिस्तान में 465 घर तबाह हो गए हैं