करवा चौथ पर पहनें मिरर वर्क आउटफिट, लगेंगी स्टनिंग

इस बार यानि 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा इस दिन आप कुछ मिरर वर्क आउटफिट में स्टनिंग लुक पा सकती हैं. 

करवा चौथ पर दिन में पूजा के वक्त कुछ हल्का लेकिन डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो माधुरी की तरह मिरर वर्क साड़ी ट्राई करें. 

इस बार करवा चौथ पर मिरर वर्क किया हुआ शरारा कुर्ती पहने. ये आपको कंफर्टेबल और स्टनिंग लुक देगा. साथ में बड़े झुमके कैरी कर सकती हैं. 

अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो हैवी तो दिखे लेकिन लाइट हो तो ग्राफिक प्रिंट साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें. 

करवा चौथ पर लाल रंग खूब फबता है. इस बार रेड कलर की मिरर वर्क बॉर्डर वाली साड़ी आपको स्टनिंग और जरा हटके लुक दे सकती है.

करवा चौथ पर रिच-हैवी लुक चाहिए तो जान्हवी कपूर की तरह फुल मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं. इसमें आपका लुक शानदार लगेगा. 

करवा चौथ के दिन जेनेलिया की तरह मिरर वर्क बालियां कैरी करें. आप चाहें तो मनपसंद का रंग जैसे हरा और लाल चुन सकती हैं. 

गुलाबी रंग का यह मिरर वर्क ट्रेडिशनल लहंगा किसी पहले करवा चौथ पर कहर ढाने के लिए काफी है. आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.