WhatsApp आपकी प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए ला रहा एक तगड़ा फीचर, डिटेल जान आप भी तुरंत करेंगे यूज

आपकी चैट्स को पहले से और ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए कंपनी एक 'Secret Code' नाम के फीचर पर काम कर रही है

जो आपके हिडन चैट्स को सेफ रखेगा और आप इस कोड की मदद से अपने चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे.

इस बात की जानकारी वॉट्सऐप के डेवपलमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.

फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए लाइव कर सकती है.

वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैट्स को लॉक करने के लिए 'चैट लॉक' का ऑप्शन यजर्स को दिया था.

इसकी मदद से आप अपने चैट्स को लॉक कर सकते हैं.

नए सीक्रेट कोड फीचर की मदद से आप ऐप में एक इमोजी के जरिये अपने लॉक्ड फोल्डर को ढूंढ पाएंगे

साथ ही लिंक्ड डिवाइस में भी इन्हें एक्सेस कर पाएंगे. यानि जैसे ही आप ऐप के सर्च बार में इमोजी या वर्ड को डालेंगे