दिल्ली में टीम इंडिया करेगी चौकों छक्कों की बारिश या अफगानी स्पिनर्स बरपाएंगे कहर?

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच 5 विकेट से जीता था.

अब टीम इंडिया कल अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी. 

इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पिछले ही हफ्ते वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. 

दिल्ली की पिच के बेहतरीन होने के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया से एक बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. 

हालांकि टीम इंडिया को अफगानिस्तान को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. 

साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया अफगानियों के सामने कोई खास स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी. 

अफगान टीम के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद जैसे क्वालिटी स्पिन गेंदबाज हैं. 

ये गेंदबाज किसी भी पिच पर टीम इंडिया को परेशान कर सकते हैं. खास बात यह है कि इनके पास भारत में खेलने का बेहतरीन एक्सपीरियंस हैं. 

ऐसे में कल रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स का अफगानी बॉलिंग के सामने कड़ा टेस्ट हो सकता है.