15000 KM से भी ज्यादा लंबा है भारत का बॉर्डर, लेकिन बाड़ेबंदी है सिर्फ इतनी

जब से इजरायल और हमास की भयंकर लड़ाई छिड़ी है तब से कुछ लोग चिंतित हैं कि कहीं ऐसा भारत के साथ न हो जाए

रक्षा विशेषज्ञों की नजर में इजराइल पर हमास का अटैक भारत के लिए एक सबक जैसा है

भारत में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर कहते हैं कि- जब इजरायल को बेस्ट फोर्स, इंटेलिजेंस एजेंसी भी नहीं बचा पाई, तो हमें और ज्यादा अलर्ट रहना जरूरी है

इजरायल का बॉर्डर तो बहुत छोटा है और बाड़ेबंदी वाला है, लेकिन यदि बात भारत की करें तो हमारे चारों ओर पड़ोस से कई खतरे हैं

भारत की थल सीमा की लंबाई 15 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है और हमारी सीमा 7 देशों से लगती है

भारत जिन 7 देशों के साथ जमीनी सीमा साझा करता है, वे हैं- चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, भूटान और अफगानिस्तान

बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा 4,096KM लंबी है और वहां से घुसपैठ, तस्करी व अवैध धंधों की खबरें आती रहती हैं

चीन से हमारी 3,488 किमी लंबी सीमा लगती है. 1962 की जंग से अब तक चीनी दर्जनों बार घुसपैठ कर चुके हैं और कब्जाने की ​फिराक में रहते हैं

पाकिस्तान से भारत की 3,323 किमी, नेपाल से 1,751 किमी, म्यांमार से 1,643 किमी, भूटान से 699 किमी लंबी सीमा लगती है.

अफगानिस्तान (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) से भारत की 106 किमी सीमा सटी है, वहीं श्रीलंका और मालदीव वॉटर बॉर्डर वाले देश हैं.

चिंता की बड़ी बात यह है कि 15200 किमी लंबी थल सीमा होने के बावजूद हमारी सीमा पर फेंसिंग यानी कि बाड़ेबंदी काफी कम हुई है

पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भारत में आतंकी घुसपैठ करते रहे हैं. कई इलाकों में खुली सीमा है, जहां निगरानी न के बराबर रहती है.

भारत पाक बॉर्डर 3,300 किमी से भी ज्यादा लंबा है, लेकिन तारों की बाड़ेबंदी 2041 किमी तक ही है

इसी तरह, बांग्लादेश के साथ हमारा बॉर्डर 4 हजार किमी से भी ज्यादा लंबा है, लेकिन बाड़ेबंदी 3141 किमी ही है.

केंद्रीय गृहराज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने लोकसभा में 3 अगस्त 2021 को ये जानकारी देश को दी थी.