राशिद खान की वजह से मुसीबत में घिरे अफगानी कोच

भारत-पाकिस्तान के बीच दिल्ली में खेला गया मैच पूरी तरफ से एकतरफा हो गया. 

रोहित शर्मा की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने महज 35 ओवर में स्कोर चेज कर लिया था. 

अफगानिस्तान की बॉलिंग की मैच से पहले काफी तारीफ हो रही थी लेकिन मैच के साथ ही अफगानी बॉलिंग की पोल खुल गई है. 

टीम के नंबर वन स्पिनर राशिद खान के गेंदबाजी स्पेल में ज्यादा देर होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

इसके चलते निशाने पर अफगानिस्तान के कोच जॉनथन ट्रॉट भी घिर गए हैं. 

वहीं ट्रॉट का कहना था कि उन्होंने राशिद को गेंदबाजी से नहीं रोका था, बल्कि वो भी जल्दी ही राशिद को बॉलिंग करते देखना चाहते थे.

बता दें कि राशिद को कप्तान ने 15वें ओवर में बॉलिंग दी थी, जबकि टीम इंडिया 125 रन बनाकर मैच अपनी पकड़ में ले चुकी थी. 

राशिद ने टीम के दो अहम खिलाड़ियों को आउट किया था. सवाल यह है कि राशिद शायद जल्दी आते तो टीम की हार इतनी बुरी न होती.