फीस 1 से 2 करोड़, फिर भी रजनीकांत से ज्यादा है इस कॉमेडियन की नेटवर्थ

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत को भगवान कहा जाता है और तमाम लोग तो ऐसे भी हैं जो उन्हें ईश्वर की तरह पूजते हैं. 

72 की उम्र रजनीकांत जेलर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर खुद को भगवान से कम नहीं समझते हैं.

साउथ के एक्टर्स  में एक मशहूर कॉमेडियन है जिसने न सिर्फ रजनीकांत से ज्यादा फिल्में की हैं बल्कि उनकी नेटवर्थ भी उनसे ज्यादा है. 

ऐसे तो जॉनी लीवर, कपिल शर्मा, परेश रावल, भारती और राजपाल यादव जैसे कॉमेडी कलाकारों ने अपनी दमदार कॉमेडियन के जरिए दुनिया भर में अपना नाम हासिल किया है.

लेकिन अगर कमाई की बात करें तो इन साउथ के इस कॉमेडी कलाकार ने इन सबको पीछे पछाड़ दिया है और उसका बॉलीवुड कोई लेना-देना नहीं है.

दरअसल, यहां हम ब्रह्मानन्दम के बारे में बात कर रहे हैं जो एक मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडी कलाकार हैं. 

ब्रह्मानन्दम का नाम स्टार्स में सबसे ज्यादा फिल्में करने के कारण गिनीज़ पुस्तक में दर्ज हुआ है. 

भारत में नेटवर्थ के मामले में दक्षिण के कॉमेडियन कलाकार ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) बाकी सभी कॉमेडियन और कई बड़े स्टार्स पर भी भारी पड़ते हैं. 

साउथ की लगभग हर दूसरी फिल्‍म में नजर आने ब्रह्मानंदम  की नेटवर्थ 490 करोड़ है जबकि रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ है. 

ब्रह्मानंदम सिर्फ इंडस्ट्री के नामी एक्टर या कॉमेडियन ही नहीं, डायरेक्टर भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं.