बुजुर्ग कपल ने फेस्क मास्क को लेकर एक आर्ट डीलर पर किया केस

फ्रांस के रहले वाले कपल ने 13,216 रुपये में आर्ट डीलर को बेचा था मास्क

आर्ट डीलर ने फिर इसे 36 करोड़ 88 लाख 34 हजार 760 रुपये में बेच दिया

निलामी में आर्ट डीलर ने करोड़ों रुपये में फेस मास्क बेचा

कपल ने साल 2021 में बेचा था ‘फेंग एनगिल’फेस मास्क

बता दें कि कलाकृति गैबॉन का एक पारंपरिक फैंग मुखौटा है

इस फेस का इस्तेमाल शादियों और अंत्येष्टि जैसे अनुष्ठानों में किया जाता है

सेंट्रल अफ्रीकी देश के बाहर मुखौटा एक दुर्लभ दृश्य है

यह फेस दुनियाभर के म्यूजियम्स में एक दर्जन से भी कम हैं

 बुजुर्ग कपल को नहीं पता थी मास्क की असली कीमत