क्या 8वीं बार लाज बचा पाएगा पाकिस्तान? टीम इंडिया के आगे फिसड्डी रहा है

जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं तो स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है.

भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा दर्शकों को बीच जोश का माहौल रहता है. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.

भारत और पाकिस्तान वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134 बार भिड़ चुके हैं. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. उसने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 56 जीते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों प्रतिद्वंद्वी सात बार भिड़ चुके हैं हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप का एक भी मैच नहीं जीता है. 

दोनों के बीच सबसे रोमांचक मैच 2011 विश्व कप सेमीफाइनल का था, जहां भारत 29 रन से जीत दर्ज की थी.

वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 89 रनों (DLS) से जीत हासिल की.

बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार भिड़ंत हुई थी.

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. हालांकि, उनका पहला मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.