3 रंग के होते हैं भारत में Passport, जानिए किसका क्या है मतलब

क्या आप जानते हैं कि भारत में कुल कितने तरह के पासपोर्ट होते हैं. इसके साथ ही इसके अलग-अलग रंग होने का क्या मतलब है.

तो चलिए आपको बताते हैं. भारत में कुल तीन तरह के पासपोर्ट होते हैं. इसके साथ ही तीनों का अलग-अलग महत्व होता है.

पासपोर्ट के बिना आप विदेश नहीं जा सकते. इंडियन पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है.

पासपोर्ट बनवाने के बाद आप बिना वीजा के लिए 59 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं.

आईये जानते हैं कौन-कौन से होते हैं पासपोर्ट और क्या है इसका महत्व.

नीले रंग का पासपोर्ट रेगुलर और तत्काल पासपोर्ट होता है. यह भारत के साधारण लोगों के लिए बनाया जाता है. यानि की नीले रंग का पासपोर्ट भारत के आम लोगों को दर्शाता है.

सफेद रंग का पासपोर्ट सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है. जो लोग सरकारी नौकरी पर होते हैं या सरकारी काम से विदेश जाते हैं उनके लिए सफेद पासपोर्ट बनाया जाता है.

मरून रंग का पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए बनाया जाता है. जैसे-IAS, IPS रैंक के अधिकारी के लिए मरून रंग का पासपोर्ट जारी होता है.

सामान्य पासपोर्ट के बनने में 10-20 दिन लग जाते हैं जबकि तत्काल पासपोर्ट 3 से 7 दिन में ही बन जाता है.