Israel Hamas जंग से सोने-चांदी के दाम बढ़ेंगे! दिवाली तक Gold ₹60 हजार तक जा सकता है?

इजराइल और हमास की जंग के चलते ग्लोबल टेंशन बढ़ गई है और इसका सोना-चांदी की कीमतों पर भी असर पड़ेगा

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट बढ़ने लगे हैं

अभी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 67,095 रुपए किलो पर है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट बढ़ने लगे हैं

अब सोना ₹58 हजार के पार निकल सकता है, और चांदी भी ₹70 हजार के करीब पहुंच जाएगी

एक्सपर्ट्स के अनुसार इजराइल और हमास की जंग के चलते इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं. दिवाली तक सोना ₹60 हजार तक जा सकता है.

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, 'जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं'

लोगों को लगता है कि सोने से उन्हें सिक्योरटी मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी. इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है.

इस महीने यानी अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था

एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है

भारत में सोने की मांग तीन तरह से होती है. पहला- गहनों के लिए, दूसरा- निवेश के लिए और तीसरा- केंद्रीय बैंक अपने पास रिज़र्व रखने के लिए लोग सोना खरीदते हैं

भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है.