करारी हार के बाद बाबर का छलका दर्द, रोहित ने बताया आगे का प्लान
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
ये वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है. वहीं अभी तक पाकिस्तान टीम की झोली में हार के अलावा कुछ नहीं गया.
इस हार के बाद जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था, वहीं पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम परेशान नजर आए.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि गेंदबाजों ने आज भी हमारे लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान को केवल 190 के आसपास के स्कोर पर रोकना अपने आप में बड़ी बात है.
रोहित बोले कि जिसे भी बॉल दी जा रही थी, वो भारत के लिए विकेट निकाल कर दे रहा था. हमारे पास 6 गेंदबाज हैं, जो विकेट ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में मेरा काम ये है कि जो अच्छा कर रहा है, उसे ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया.
भारत के खिलाफ एक और मैच हराने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की, अच्छी साझेदारी हुई.
लेकिन अचानक विकेट गिरने शुरू हो गए और इसके बाद हम अच्छी तरह से अपनी पारी अंत नहीं कर सके.
उ्न्होंने कहा कि रोहित ने जिस तरह से खेला, वह बेहतरीन पारी थी. हमने सिर्फ विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.