फिलिस्तीन और भारत के बीच इन चीजों का होता है व्यापार

इजराइल और हमास की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है

दोनों देशों को लेकर दुनिया में दो गुट बनते हुए दिख रहे हैं

भारत-इजराइल के बीच व्यापारिक संबंध जहां बहुत बेहतर हैं वहीं आइए जानते हैं फिलिस्तीन और भारत के बीच के व्यापारिक संबंधों के बारे में

भारत और फिलिस्तीन के बीच व्यापार में इजरायल की अहम भूमिका है

आकंड़ों पर गौर करें तो 2020 में भारत और फिलिस्तीन के बीच 67.77 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है

भारत ने फिलिस्तीन को $67.17 मिलियन डॉलर की कीमत का निर्यात तो $0.6 मिलियन डॉलर की चीजों का आयात किया है.

भारत से फिलिस्तीन को बासमती चावल, संगमरमर, ग्रेनाइट, प्लास्टर, सीमेंट, वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल, कीमती पत्थर, मेडिकल और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और उपकरण, पशु उत्पाद, वनस्पति उत्पाद  निर्यात किए जाते हैं

वहीं भारत फिलिस्तीन से जैतून का तेल, ताजा और ड्राइड यानि सूखे खजूर, बेस मेटल से बनी चीजें आयात करता है

भारत आने वाले 10 सालों में इकोनॉमिक कॉरिडोर को पूरा करने की योजना बना रहा है, जिस पर इस युद्ध का असर पड़ सकता है