इन 4 तरीकों से चेहरे पर लगाएं शहद, निखर उठेगी त्वचा

शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है यह स्किन के लिए  कमाल की सामग्री साबित होता है.

हम आपको रात में चेहरे पर शहद लगाने के फायदे बताएंगे. साथ ही आप किन तरीकों से इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं.

शहद और कॉफी फेस पैक: कटोरी में 2 चम्मच पिसी कॉफी और एक चम्मच भरकर शहद मिला लें. 

इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद फेस वॉश करें. इस फेस पैक से चेहरे को नमी मिलती है. 

शहद और नींबू फेस पैक: एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. 

इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. पिंपल्स और एक्ने पर इस फेस पैक का अच्छा असर देखने को मिलता है. 

शहद और एलोवेरा फेस पैक: आपको 2 चम्मच शहद में एक चम्मच एलोवेरा जैल और एक चौथाई चम्मच पिसी दालचीनी ले. 

शहद और दूध: इस फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच दूध डालकर मिलाकर लगा लें. 10 से 15 मिनट पर फेस पैक धोकर चेहरा साफ कर लें.