128 साल बाद ओलिंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानिए कब-कहां होगा आयोजन?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.

क्रिकेट के मुकाबले अब दुनिया के सबसे बड़े खेलों के आयोजन 'ओलिंपिक' में भी हो सकेंगे.

ओलिंपिक में किक्रेट के मैच नहीं होते...यह बात क्रिकेट प्रेमियों को अक्सर परेशान करती थी.

ओलंपिक में क्रिकेट पहले खेला जा चुका है..और वो साल था- 1900 तब भारत आजाद भी नहीं हुआ था

1900 में पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट खेला गया था...उसके बाद ऐसा अब तक नहीं हो पाया.

अब 128 साल बाद यानी कि 2028 के ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी.

2028 में ओलिंपिक गेम्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होगा, तब वहां ​भारत पाक जैसी टॉप टीमें क्रिकेट खेल सकेंगी.

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक के नेतृत्व में आज मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया.