भारत और बांग्लादेश टीम के वनडे वनडे रैंकिंग्स में जमीन आसमान का फर्क है. ये फर्क दोनों टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में भी है.

BCCIके तरह BCB भी अपने खिलाड़ियों को चार ग्रुप में बांटकर सालाना कॉन्ट्रैक्ट करता है. ये ग्रुप A+, A, B और C है.

BCCI ए प्लस कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देता है. वहीं BCB ए प्लस कैटगरी वाले क्रिकेटर्स को सालाना 48 लाख देता है.

टीम इंडिया के ए कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलता है. वहीं बांग्लादेश के ए कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 36 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

BCCI बी कैटेगरी वाले क्रिकेटर्स को सालाना 3 करोड़ और BCB अपने बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 24 लाख देता है.

टीम इंडिया में सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना मिलता है.

बांग्लादेश के सी कैटगरी वाले प्लेयर्स को मात्र 12 लाख रुपये मिलता है.

भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स में जितना सालाना कॉन्ट्रैक्ट में अंतर है, उतना ही मैच फीस में भी अंतर है.

भारत के प्लेयर्स को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख मिलते हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी को एक टेस्ट के लिए मात्र 3 लाख रुपये मिलता है.

भारतीय खिलाड़ी को 1 वनडे के लिए 6 लाख, 1 टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं. वहीं बांग्लादेश के प्लेयर को 1 वनडे के लिए 2 लाख और 1 टी20 के लिए 1 लाख रुपए मिलता है.