Snowfall: जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों से झडने लगी बर्फ, ये तस्वीरें मोह लेंगी आपका मन

सर्दियां अमूमन नवंबर के महीने से शुरू होती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की फिजा कुछ अलग ही है.

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के ऊपरी इलाकों में इन दिनों हिमपात हो रहा है

यह हैरान करने वाला है कि क्योंकि अभी आधा अक्टूबर ही बीता है..लेकिन कुपवाड़ा में बर्फ झड़ने लगी है

कुपवाड़ा में समय से पहले हिमपात होना पर्यटकों के लिए काफी अच्छा है..यदि यह हिमपात लगातार हुआ तो ठंड बढ़ेगी

तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पहाड़ों पर बर्फ किस कदर पसरी हुई है

पहाड़ बर्फ के कारण सफेद चादर ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं.

हिमपात के कारण कुपवाड़ा में पेड़ों के पत्ते भी धौरे धौरे दिख रहे हैं. 

हल्की धुंध भी है.

 जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात देखने को मिला.