6,499 रुपये में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स और 4000mAh की बैटरी
अफोर्डेबल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसका नाम itel A05s है. आईटेल इससे पहले itel S23+ और P55 5G को लॉन्च कर चुकी है. इसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम है
itel A05s में 6.6-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें एक वॉटर ड्रॉप नॉच दिया है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है
itel A05s में वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट, 2GB Ram, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं
itel A05s की भारत में कीमत 6,499 रुपये है. यह चार कलर वेरिएंट में आता है. इसमें नेबुला ब्लैक, Meadow Green, क्रिस्टम ब्लू, और ग्लोरियस ओरेंज कलर है.
itel A05s में बैक पैनल पर 5MP का कैमरा दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर LED flash लाइट दी गई है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया है
आईटेल के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो रियर साइड पर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर उंगली लगाने के लाइनों को स्कैन करके ओपेन होता है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है
itel A05s में 4,000mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5mm Audio Jack दिया है
itel A05s स्मार्टफोन Android 13 Go Edition पर काम करेगा, जिसे खासतौर से किफायती स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है
itel A05s के इस हैंडसेट में Unisoc SC9863A चिपसेट मिलेगा, जो 1.6GHz octa-core और PowerVR GE8322 GPU के साथ आता है