करवा चौथ पर दिल्ली की इन लोकल मार्केट्स से कम बजट में करें शॉपिंग

दिल वालों की दिल्ली में रौनक तो रोज लगी रहती है, लेकिन ये नजारा तब ज्यादा खूबसूरत हो जाता है, जब त्यौहारों का सीजन आता है.

त्यौहार वाले दिन नए कपड़ें पहनना और महीने भर पहले से ही शॉपिंग करना तो सभी को अच्छा लगता है.

ऐसे में जब त्यौहार ही महिलाओं का हो तो शॉपिंग किसी रोजाना दुकान से क्यों की जाए भला? 

आज हम आपको दिल्ली की कुछ लोकल मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप किफायती दाम में एक से बढ़कर एक सामान खरीद सकती हैं.

अगर आप बुराड़ी के आस-पास के इलाके में रहती हैं तो इस मार्केट में करवा चौथ की शॉपिंग के लिए जरूर जाएं.

बुराड़ी की संत नगर मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर चूड़ियों तक, सब कुछ मिलेगा. यहाँ आप को दाम भले ही कम मिले लेकिन क्वालिटी एकदम बढ़िया होगी.

नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट दूसरा सरोजनी नगर है. तो अगर आप सरोजनी नगर से शॉपिंग करके थक गई हैं तो एक इस बार करवा चौथ की शॉपिंग करने चली जाइए अट्टा मार्केट.

आप यहाँ से अपने लिए तो शॉपिंग कर ही सकती हैं साथ ही अपनी सास और ननद के लिए भी तोहफे खरीद सकती हैं.